समाधान दिवस: डीएम ने सात अधिकारियों का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
जिले के सभी तहसीलों में मंगलवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मछलीशहर में समाधान दिवस आयोजित किया गया। यहां सात अधिकारी गैरहाजिर रहे। जिनका वेतन रोकते हुए डीएम ने स्पष्टीकरण मांगा है। 114 शिकायतें आई जिसमें 7 का निस्तारण मौके पर किया गया।
डीएम के समक्ष राशन ,भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय संबंधित विभाग से जुड़ी शिकायतें आईं। डीएम ने सुजानगंज के ग्राम पंचायत भीलमपुर, मछलीशहर विकासखंड के ग्राम पंचायत जुड़ऊपुर में जिला कृषि अधिकारी अमित चौबे, खंड शिक्षा अधिकारी सुजानगंज, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी तथा एडीओ पंचायत की संयुक्त टीम को भेज कर गांव का विस्तृत निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। डीएम ने टीम को प्रधानमंत्री आवास, शौचालय तथा बरसात में गिरे हुए मकान का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
डीएम ने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी को राजकीय बालिका इंटर कालेज मछलीशहर की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस के अवसर कोदहू गांव के काली दिन पुत्र सहतू ने डीएम से शिकायत की कि काश्तकार सोहन द्वारा पत्थरगड्डी उखाड़ दी गई है। इस पर डीएम ने कानूनगो राजेश कुमार यादव को पत्थरगड्डी करा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। शंभू नाथ पुत्र माता शरण द्वारा शिकायत की गई कि उनके चचेरे भाई अशोक पुत्र शिव मूर्ति द्वारा पैमाइश की गई जमीन की मेड़बंदी उखाड़ दी गई । जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष मीरगंज को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रविशंकर छबि, सीएमओ, एसडीएम अमिताभ यादव, तहसीलदार सन्तोष सोनकर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद जिले से आई टीम ने तहसील के सभी पटल का मुआयना किया।
हिंस मड़ियाहूं के अनुसार स्थानीय तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी कौशलेश मिश्र की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 118 प्रार्थना पत्र आए और मौके पर 6 प्रार्थना का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार सुदर्शन राम व सभी राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।
हिंस बदलापुर के अनुसार तहसील सभागार में मंगलवार को एसडीएम अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 113 लोगों ने अपनी समस्याओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र दिए। मौके पर 17 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया। शेष को संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु सौंप दिया गया। इस अवसर पर तहसीलदार अजय कुमार पांडेय, बीईओ नरेन्द्रदेव मिश्र, पूर्ति निरीक्षक एनके यादव, एडीओ एजी सतई राम सहित सभी थानों के उप निरीक्षक उपस्थित रहे।
इनसे मांगा गया स्पष्टीकरण
मछलीशहर। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अनुपस्थित रहने वाले सात अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। जिसमें खंड विकास अधिकारी सुजानगंज और मुंगराबादशाहपुर, एसडीओ बिजली विभाग मुंगराबादशाहपुर और मछलीशहर,एडीओ पंचायत सुजानगंज, सीडीपीओ सुजानगंज और अवर अभियंता सिंचाई शामिल हैं। जबकि एडीओ कृषि सुजानगंज से स्पष्टीकरण मांगा गया।
पथरगड्डी उखड़ने वालों पर होगी प्राथमिकी: डीएम
स्टाम्प विक्रेता का हुआ लाइसेन्स निरस्त
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मछलीशहर के तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में 99 फीसदी मामले जमीन से जुड़े आए। जिसे देखते हुए डीएम ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि जितनी पत्थरगड्डी उखाड़ी गयी है उसकी कानूनगों-लेखपाल से रिपोर्ट लेकर पत्थरगड्डी उखाड़ने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही करें। भूमि विवादों का निस्तारण प्राथमिकता से करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष विपिन मौर्या द्वारा शिकायत की गयी कि मछलीशहर तहसील में स्टाम्प वेन्डर बसन्त मिश्रा द्वारा स्टाम्प के लिए अधिक पैसे वसूले जाते है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर तहसीलदार मछलीशहर द्वारा जांच की गयी जिसमें शिकायत सही पायी गयी। तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने स्टाम्प वेन्डर का लाइसेन्स तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने का निर्देश दिया।
अपरआयुक्त ने 8 का समाधान कराया
केराकत। मंगलवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर आयुक्त नृपेंद्र मोहन सिंह ने जनता के शिकायतों की सुनवाई की। इस अवसर पर कुल 129 लोगों ने अपनी अपनी शिकायतें कीं। जिनमे से 8 मामलों का उनहोंने निस्तारण कराया। इस अवसर पर एसडीएम चंद्रप्रकाश पाठक, तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी, कोतवाल बिन्द कुमार, ईओ संदीप कुमार समेत राजस्व कर्मी मौजूद रहे।